Ranchi: झारखंड सरकार ने 18 फरवरी को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. सरकार ने एक झटक में 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला (ट्रांसफर) कर दिया. वहीं, झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को भी पोस्टिंग मिल गई है.कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. पूजा सिंघल को अगले आदेश तक सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गर्वनेंस विभाग के पद पर नियुक्ति दी गई है.इसी के साथ, आईएएस पूजा सिंघल को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (कम्युनिकेशन नेटवर्क लि. रांची) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
आईएएस पूजा सिंघल मामले में 27 को सुनवाई
आईएएस पूजा सिंघल की याचिका पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान हाई कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका दिया. अब 27 फरवरी को इस मामले में सुनवाई होगी.
दूसरी ओर, केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल (कैट) ने झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की उसे याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने गैर प्रशासनिक अधिकारियों को आईएएस बनाए जाने को चुनौती दी गई है.बता दें कि झारखंड सरकार ने हाल ही में छह गैर प्रशासनिक अधिकारियों को बनाने का निर्णय लिया है.हालांकि, झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की ओर से पूर्व में ही केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण में याचिका दाखिल कर कहा गया था कि प्राथमिकता के आधार पर झारखंड प्रशासनिक अधिकारियों को ही आईएएस में प्रोन्नति दी जानी चाहिए, लेकिन राज्य सरकार ने इसको दरकिनार करते हुए गैर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति दी है, जो कानूनी रूप से सही नहीं है.
इस याचिका पर अभी सुनवाई चल रही थी, लेकिन इस बीच सरकार के गैर प्रशासनिक अधिकारियों को आईएएस बनाए जाने के निर्णय के बाद प्रार्थियों की ओर से कैट से याचिका में संशोधन करने के लिए आवेदन दिया गया था, जिसे कैट ने स्वीकार कर लिया है.