Mohali: रविवार रात करीब 11:30 बजे चंडीगढ़ से कुराली की तरफ जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस कार में तीन युवकों सहित एक युवती शामिल थी. मोहाली के थाना माजरी इलाके में बूथगढ़ लाइट पाइंट के पास यह कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है. इस कार में सवार एक युवती और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए चंडीगढ़ के पीजीआई में दाखिल कराया गया है.
घटना में मृतकों की पहचान पंजाब यूनिवर्सिटी के फोरेंसिक साइंस के छात्र शुभम, रुबीना और ह्यूमन जिनोम विभाग के पूर्व छात्र सौरभ पांडे के रूप में हुई है. घायल युवक की पहचान मानवेंद्र फोरेंसिक साइंस के छात्र के रूप में हुई है. तीनों मृतकों के शवों को मोहाली के फेस- छह स्थित सामान्य अस्पताल में के मुर्दाघर में रखवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मौके पर मौजूद लोगों की माने तो यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है. जिस जगह पर यह हादसा हुआ है. वहां पर तिराहा बनता है और प्रशासन की तरफ से रफ्तार को कंट्रोल करने के लिए वहां पर स्पीड ब्रेकर भी बनाए गए हैं. लोगों का कहना है कि दुर्घटना के समय कार की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा थी.
जिस कारण ब्रेकर पर कार उछल गई और डिवाइडर पर जाकर टकराई. जिसके कारण यह हादसा हुआ है. इस हादसे में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस पता लग रही है की घटना के समय यह कार किसी दूसरे वाहन से टकराई थी या सिर्फ डिवाइडर से टकराने के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है.