गिरफ्तारी के बाद यह बात पुलिस की ओर से बताया गया था कि अलकायदा के झारखंड मॉड्यूल को रांची से गिरफ्तार डॉ इश्तियाक ऑपरेट कर रहा था. उसने खिलाफत की घोषणा करने के साथ ही देश के भीतर गंभीर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बनायी थी. योजना को अंजाम देने से पहले वह मॉड्यूल से जुड़े सदस्यों को अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न तरह के अत्याधुनिक हथियारों को चलाने का प्रशिक्षण दिलाता था.
दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के भिवाड़ी से छह लोगों को 22 अगस्त 2024 को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे थे. इसके अलावा झारखंड के रांची, लोहरदगा और हजारीबाग से भी संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था. इनके पास से एके-47 राइफल, रिवॉल्वर, कारतूस, एयर राइफल, हैंड ग्रेनेड सहित अन्य चीजें बरामद की गयी थीं.