Ranchi: राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित राम लखन सिंह कॉलेज के नजदीक आज सुबह सड़क हादसा हुआ. आज सुबह कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई, जिसमें घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हैं. आज सुबह 3:00 बजे जमशेदपुर से आ रही स्कॉर्पियो ने राम लखन सिंह कॉलेज के पास खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलने पर सदर पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव का काम शुरू किया और घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी है.
Trending
- संजीवनी भूमि घोटाला: रातू के पूर्व सीओ कृष्ण कन्हैया पर बैठी जांच
- श्रावणी मेला: इन अफसरों के जिम्मे देवघर-दुमका की विधि-व्यवस्था
- हिमाचल प्रदेश के मंडी के पास फटा बादल, हर तरफ तबाही का मंजर
- दिल्ली : विशाल मेगा मार्ट में लगी आग, एक की मौत
- रामगढ़ में अवैध खनन के दौरान धंसी जमीन, आधा दर्जन से अधिक लोग दबे
- पूर्व MLA अंबा प्रसाद के 8 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी
- बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा: बाबा के जन्मदिन में शामिल होने आए श्रद्धालुओं के ऊपर गिरा शेड, एक की मौत
- हिमाचल में बारिश का कहर: गोहर स्यांज में 9 लोग बहे, बाड़ा में 6 दबे