Ranchi: राजधानी रांची के खेलगांव इलाके में कर्नल ने आत्महत्या कर ली है. मृतक कर्नल का नाम दिवाकर कुमार है और वह बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला था. मृतक कर्नल अपने परिवार वालों के साथ हाउसिंग सोसायटी खेलगांव में रहता था. मृतक कर्नल दिवाकर कुमार ने छत से कूद कर अपनी जान दे दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कर्नल ने किस कारण से अपनी जान दे दी है. खेलगांव थाने की पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और जांच में जुटी हुई है. मृतक कर्नल के परिवार वालों से बातचीत की जा रही है और आत्महत्या के पीछे की सही जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.