Gomia: गोमिया प्रखंड अंतर्गत साडम संतोषी मन्दिर के निकट मैदान में रामनवमी महोत्सव भव्य रूप से आयोजित किया गया. महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों से 60अखाडों का मिलन हुआ. अखाड़े में श्री राम दरबार, बजरंगबली का आदमकद प्रतिमा, खिलाड़ियों के द्वारा हैरत अंगेज खेल आकर्षण का केन्द्र रहा. महोत्सव स्थल में महाबीरी झंडा और पताका से पटा है. हर क्षेत्र जय श्री राम जय हनुमान की जय घोष से गुंजयमान हो रहा था. महोत्सव में गोमिया पुलिस शांति बनाये रखने के लिए काफी सक्रिय थी. इस दौरान महोत्सव के सरंक्षक पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह की उपस्थिति में समिति के द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया.
वहीं अखाड़ा प्रमुखों को महोत्सव के सरंक्षक पूर्व मंत्री श्री सिंह के द्वारा सम्मानित करते हुए कहा साडम में रामनवमी महोत्सव शांति सद्भाव के साथ मनाया जाता है जिसमें सभी जाति और धर्म के लोगों का सहयोग रहता है जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा रामनवमी, महोत्सव की अलग पहचाना बन गयी है. मौके पर जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुरजलाल सिंह, पूर्व.जिला परिषद प्रकाश लाल सिंह,स्वाग कोलियरी के पीओ अनिल कुमार तिवारी, डा धीरेंद्र करमाली, सामाजिक कार्यकर्ता अमर सोनी, अधिवक्ता मनमोध डे, राजकुमार यादव, धनजंय रविदास, डीप इंडस्टरीज के संवेदक दीपक कुमार मुखिया शोभा देबी, पंसस गीता देवी, पप्पू जैन, अरुण कुमार डे, उप मुखिया पंकज जैन, पूर्व मुखिया विकास जैन, मनमोध कुमार डे, मोहन मुरारी चौधरी, आकाश कुमार, हरीदास, राजेश भंडारी, अजित नारायण प्रसाद, अशोक राम, भगवान दास, पंसस चांदनी देवी, शेर मोहम्मद, अलाउद्दीन राय, बासुदेव यादव, राजेश भंडारी, अनिल रवानी, गौतम भंडारी आदि अंकुश भंडारी उपस्थित थे. मंच संचालन अजित नारायण प्रसाद ने किया.