Bihar: बिहार के वैशाली जिले में मंगलवार की सुबह-सुबह एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. हादसे में ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई है. मृतकों में एक बच्ची और तीन महिलाएं शामिल हैं. पूरी घटना वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड के अंतर्गत महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के पास की है. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां चार लोगों की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह एक कार से सात लोग बराटी थाना क्षेत्र के चकललुआ के रहने वाले दीनानाथ कुमार की शादी के लिए नवगछिया गए थे. नवगछिया में मंदिर में शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी कार से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के पास सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें तीन महिला और एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि दीनानाथ कुमार, क्रांति कुमार और कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.