Ranchi: गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर पीके सिंह का झारखंड एटीएस से तबादला हो गया है. इनका तबादला झारखंड के रामगढ़ जिले में किया गया है. इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह का जिस जिले में तबादला हुआ है यानी रामगढ़ जिले, ये वहीं जिला है जहां एनकाउंटर में मारे गए अमन साहू का सिक्का चलता था. रामगढ़ का पूरा इलाका अमन साहू गैंग के प्रभाव में अभी भी है. अमन के गुर्गे अभी भी रामगढ़ जिले में एक्टिव है.
इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह झारखंड पुलिस के तेज तर्रार और निडर अफसर माने जाते हैं. जब उनकी धनबाद में पोस्टिंग थी उस दौरान वे लुटेरों से अकेले भीड़ गए थे और अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया था. लेकिन प्रमोद कुमार सिंह सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब आए हैं, जब उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में मार गिराया.