Bihar: बिहार के सीमांचल में एक युवक को तालिबानी सजा दी गयी. उसे पंचायत से उठाकर कुछ दबंग लेकर गए. युवक को पहले बेरहमी से पीटा. मृतक के परिजन का आरोप है कि पिटाई के दौरान युवक के आंखों में मिर्च पाउडर डाला गया. तड़पाया गया और फिर चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया.
घटना पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के जमिरा गांव में हुई. जहां हाफिज कुदरत उल्ला नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक युवक अररिया जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर पंचायत वार्ड संख्या पांच निवासी था. ग्रामीणों ने बताया कि अपनी बहन के ससुराल जलालगढ़ थाना क्षेत्र के जमिरा गांव वह गया था. घरेलू विवाद का सुलह समझौता के लिए कुदरत को जमिरा बुलाया गया था. इस दौरान दबंगों ने पंचायत से कुदरत को उठा लिया और अपने साथ लेकर गए. इस दौरान पंचायत में बैठे लोग सबकुछ देखते रह गये.
ग्रामीणों ने बताया कि दबंगों ने युवक पर अचानक हमला कर दिया गया. जिससे वह बेहोश हो गया. मृतक कुदरत के मामा सुलेमान ने बताया कि कुदरत की बहन की शादी जमिरा में हुई थी. बहन को लेकर उसके ससुराल में घरेलू विवाद चल रहा था. सुलह के लिए कुदरत को बुलाया गया. पंचायत की जा रही थी. इस बीच हासिम और उसके दबंग स्वजनों ने पत्थर व चाकू से हमला करके कुदरत उल्लाह को घायल कर दिया.