Bihar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मल्दहिया गांव निवासी छात्र इम्तियाज की हत्या कर दी गयी है. इम्तियाज को अपराधियों ने अगवा कर लिया था और 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की गयी थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी और इम्तियाज की खोज की जा रही थी. अब इम्तियाज की लाश बगहा पुलिस जिला के रामनगर टौलाहा में मिली है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इम्तियाज पांच बहनों में इकलौता भाई था.