Gonda: छपिया थाना पिपरा माहिम गांव में बुधवार की रात मजार निर्माण के लिए जेसीबी मशीन से नींव खोदाई करते समय मिट्टी धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जाता है कि पिपरा माहिम गांव स्थित मासूम-ए-मिल्लत की मजार निर्माण की नींव खोदी जा रही है. बुधवार को मजार के दोनों तरफ खोदाई फरजान रजा की निगरानी में हो रहा था. देररात जेसीबी से मिट्टी हटाई जा रही थी. इसी दौरान मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा ढह गया.
मलबे में फरजान रजा, शकील मोहम्मद, अशद निवासी पिपरा माहिम और फकीर मोहम्मद निवासी रजवापुर थाना मनकापुर दब गए. ग्रामीणों ने सभी को मिट्टी से बाहर निकालकर सभी घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाहनगर ले गए, जहां चिकित्सक ने शकील, अशद और फकीर को मृत घोषित कर दिया जबकि फरजान रजा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया.
गांव में घटना को लेकर शोक का माहौल है. थाना प्रभारी छपिया ने बताया कि मिट्टी धंसने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई है. जांच की जा रही है.