Dhanbad: चिरकुंडा थाना क्षेत्र के नेहरू रोड स्थित वृंदावन कॉलोनी निवासी अविनाश कुमार के बंद आवास का ग्रिल गेट तोड़कर चोरों ने 20 लाख रुपये समेत लगभग 42 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इसमें कीमती गहने शामिल है. अविनाश कुमार के ससुर जेके नगर (आसनसोल) निवासी महेश साव ने इस संबंध में चिरकुंडा थाना में रविवार को शिकायत की है. शिकायत के बाद पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
अविनाश कुमार किसी निजी कंपनी में मैनेजर हैं. 25 मई को सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गये थे. उसके बाद 27 मई को पत्नी-बच्चों के साथ पैतृक गांव सीतामढ़ी (बिहार) चले गये थे. आवास में ताला बंद था. इधर, अविनाश के ससुर महेश साव व उनकी पत्नी घर की साफ सफाई कराने के लिए रविवार की सुबह वृंदावन कॉलोनी पहुंचे, तो दरवाजा खुला था, किचन का शीशा टूटा हुआ था. ऊपर तल्ला का कमरे का अलमारी व लॉकर खुला हुआ था. उसमें रखे 20 लाख रुपये नकद, करीब 150 ग्राम सोने के जेवरात, दो हीरा की अंगूठी व दो हाथ घड़ी गायब थे.
यह सभी सामान अविनाश कुमार ने अपने छोटे भाई की शादी के लिए जमा कर रखे थे. चोर सोसायटी का दीवार फांद कर अंदर घुसे और घर का पिछला ग्रिल उखाड़कर किचन की खिड़की के कमरे में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया. चोरों ने ग्रिल उखाड़ने में लोहे के रॉड का प्रयोग किया, जो घर में छोड़ दिया था. चोरों ने घर में काजू-किसमिस खाये और शौचालय का भी प्रयोग किया. लिखित शिकायत के आधार पर चिरकुंडा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इस संबंध में चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. रात में गश्त बढ़ा दी गयी है. आपराधिक किस्म के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द गिरोह को पकड़ा जायेगा.