
Gomia: बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड स्थित लुगु पहाड़ में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच बुधवार की सुबह मुठभेड़ हुई यह मुठभेड़ गोमिया थाना क्षेत्र के काशीटांड जंगल में हुई.
जानकारी के अनुसार करीब आधे घंटे तक सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. सूत्रों के अनुसार झारखंड के कुख्यात नक्सली 2 लाख का कुंवर मांझी सहित दो और नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के एक जवान की घायल होने की सूचना है. साथी जवानों द्वारा घायलों को इलाज के लिए निकाल लिया गया है.
जानकारी के अनुसार नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चल रही थी. इसी दौरान नक्सलियों का आमना-सामना सुरक्षा बलों से हुआ और दोनों ओर से गोलीबारी चालू हो गई.
सुरक्षा कॉलोनी जंगल को चारों ओर से घेर लिया है बताते चले कि इससे पूर्वी बीते 21 अप्रैल को ललपनिया थाना क्षेत्र के चोरगांवा में सुरक्षा बलों के बीच में मारे गए थे. वहीं घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए स्वांग स्थित हवाई अड्डे में चौपर आ चुका है.