Dehradun: लच्छीवाला टोल प्लाजा पर खनन सामग्री से लोड डंपर ने टोल टैक्स चुकाने के लिए रुकी एक कार को पीछे से घसीटते हुए पिल्लर पर पिचका दिया. कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.कार सवार टिहरी की कोर्ट में कार्यरत थे और छुट्टी के बाद ड्यूटी के लिए जा रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया और डंपर को सीज कर दिया. पुलिस के अनुसार ब्रेक फेल होने से डंपर अनियंत्रित हुआ हालांकि इसकी पुष्टि तकनीकी जांच के बाद ही हो सकेगी.
हादसा सोमवार को हुआ. देहरादून की ओर से आ रहे वाहन टोल प्लाजा के लेन नंबर दो में टोल टैक्स कटा रही थे. इसी दौरान खनन सामग्री से भरे तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से वाहनों को टक्कर मारी. इसके बाद आगे खड़ी लाल रंग की हुंडई आई-10 कार को चपेट में ले लिया.
डंपर उसे काफी दूर से घसीटते हुए टोल प्लाजा पर खड़े लोहे के पिलर पर पिचका दिया. कार में बैठे दो लोग कार के अंदर की पिचक गए. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया और बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मौके से कार को निकालकर इलेक्ट्रिक हाइड्रा से कार को काटा. जिसके बाद तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार के पार्ट्स से चिपके क्षत−विक्षत शव निकाले. एंबुलेंस के माध्यम से दोनों के शव मोर्चरी ले जाया गया.