Prayagraj: त्रिवेणी के तट पर माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों का जनसैलाब उमड़ रहा है. मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री रोक दी गई है और प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट के लिए विशेष रणनीति तैयार की है. श्रद्धालु गंगा तट पर डुबकी लगा रहे हैं. माघी पूर्णिमा पर 3 से 4 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान का अनुमान है. आज श्रद्धालुओं का एक महीने का कल्पवास भी पूरा होगा. बता दें कि सुबत 8.30 बजे तक 70 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह चार बजे से ही महाकुंभ मेले की निगरानी कर रहे हैं. राज्य सरकार इस धार्मिक आयोजन को पूरी तरह से सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम योगी ने मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं, और यातायात व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
डीआइजी प्रयागराज वैभव कृष्ण ने बताया कि माघपूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में ‘स्नान’ के लिए यहां पहुंच रहे हैं. हमारी तैयारी वास्तव में अच्छी है. सब कुछ नियंत्रण में है. पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन, सब कुछ सक्रिय है. श्रद्धालु नियमो का पालन कर रहे हैं.