Prayagraj: मध्य प्रदेश से संगम स्नान को आए श्रद्धालुओं से भरी पिकअप शुक्रवार सुबह परेड मैदान स्थित काली सड़क के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें 18 श्रद्धालु घायल हो गए. सभी को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.मप्र के टीकमगढ़ से 25 लोग गुरुवार देर रात संगम स्नान के लिए पिकअप में सवार होकर निकले. शुक्रवार सुबह जैसे चालक परेड मैदान स्थित काली सड़क के पास पहुंचा और वाहन उससे अनियंत्रित हो गया. वह वाहन संभाल पाता, इसके पहले पिकप पलट गई.
वाहन में सवार छह लोग उसके नीचे दब गए, जबकि अन्य इधर-उधर गिर गए. चीख पुकार मच गई. राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. दारागंज पुलिस के साथ ही एंबुलेंस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आनन-फानन में 18 घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया.
इसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि 15 की हालत ठीक है. घायलों में पिकप चालक भी शामिल है. घायलों में जगदीश, लेखराज, बागचंद्र, चिंटू पाल, घनश्याम पाल, धारू पाल, भागीरथ, गौरव, संजीव, मनीष, बीएन पाल, रोहित, गयादीन, मुकेश व एक अन्य शामिल हैं. डाक्टरों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को आईसीयू में रखा गया है.