Jamshedpur: जमशेदपुर-बागबेड़ा थाना अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय मोड़ महुआ गली के पास शनिवार की देर शाम नो एंट्री में चल रहे हाइवा (जेएच-05 सीवाई 2776) ने एक बाइक सवार दंपती को कुचल दिया. इस घटना में बाइक सवार सेवानिवृत टाटा स्टील कर्मी परसुडीह प्रमथनगर निवासी देवाशीष चौधरी (62वर्ष) और पत्नी नूपुर चौधरी (55 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना देर शाम करीब पौने आठ बजे की है. जुगसलाई से बाजार कर पति-पत्नी बाइक (जेएच-05 एम 1729) से घर लौट रहे थे. इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों (पति-पत्नी) सड़क पर गिर गये. सड़क पर गिरने के बाद हाइवा उन्हें कुचलते हुए भागने लगा, लेकिन लोगों ने कुछ दूरी पर हाइवा को रोक दिया. चालक हाइवा को छोड़कर भागने के प्रयास में था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया . पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं हादसा के लिए यातायात पुलिस को जिम्मेवार ठहराते हुए हंगामा किया. सूचना मिलने पर डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) तौकीर आलम समेत परसुडीह और बागबेड़ा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच कुछ युवक उत्पात मचाने लगे. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क किनारे रखे चेक पोस्ट को मेन रोड पर लाकर गिरा दिया और वाहन चालकों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. पुलिस ने उत्पात मचा रहे युवकों पर लाठी चार्ज कर दिया. जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस दौरान पुलिस के डंडे से कुछ लोग घायल हो गये.
पुलिस की लाठी चार्ज को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ गया. गुस्साये लोग शव के पास धरने पर बैठ गये. आक्रोशित लोग एसएसपी और डीसी के घटनास्थल पर आने की जिद पर अड़े थे. गुस्साये लोग नो एंट्री के दौरान चल रहे हाइवा वाहन को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे. लोगों के अनुसार यातायात पुलिस चेकिंग के जरिये लोगों को परेशान करती है, जबकि नो एंट्री के दौरान भी शहर में भारी वाहनों का परिचालन होता रहता है. उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती.