Gomia: बेरमो अनुमंडल के गोमिया स्टेशन के पिपरा डीह शिव मंदिर के समीप बुधवार को रेलवे ट्रैक में ट्रेन की टक्कर से 50 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोती लाल यादव 50 वर्षीय स्वांग डीएवी में पीउन के पद पर कार्यरत था. दस दिन पूर्व अपनी आंखों का ऑपरेशन करवाया था. घर से कुछ ही दूरी पर रेलवे लाइन पार करने के क्रम में गुजरते हुए ट्रेन से उसकी टक्कर पॉल संख्या 47/27 के समीप हो गई. जिससे सर में गहरी चोट आई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
मृतक का एक बेटा एवं पत्नी है इस घटना से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.