कुड़मी समाज फिर आर–पार के मूड में
Ranchi: रांची-कुड़मी को एसटी का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर 20 सितंबर से एक बार फिर से रेल रोको आंदोलन शुरू होगा. इसके तहत झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 100 स्टेशनों पर रेलवे का परिचालन ठप कराया जायेगा. ये निर्णय शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुरगुमा में आयोजित आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक में लिया गया.
महासम्मेलन को संबोधित करते हुए समाज के मुख्य संरक्षक अजीत प्रसाद महतो ने कहा कि कुड़मी को एसटी का दर्जा दिलाने के लिए सभी संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन किया, लेकिन अब भी हमारी मांगों को लेकर कोई गंभीर नहीं है. ऐसे में 20 सितंबर को एक बड़ा आंदोलन शुरू होगा. ऐसा आंदोलन जिससे दिल्ली व राज्य में बैठे बड़े नेताओं को भी पता चलेगा कि झारखंड, बंगाल व ओडिशा के कुड़मी आखिर चाहते क्या हैं. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर महतो, डॉ सुजीत कुमार महतो, छोटेलाल महतो, बसंत महंता, सशधर काड़ुआर, सुनील कुमार महतो, संजय महतो, रासबिहारी महतो, साधन महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में झारखंड, बंगाल व ओडिशा के हजारों कुड़मी समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए.