Dhanbad: टुंडी के खटजोड़ी में यात्रियों से भरा ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में ऑटो में सवार एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं एक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान टुंडी के चीनापहाड़ी निवासी कालीचरण मुर्मू की पत्नी रासमुनी देवी (37 वर्ष) के रूप में हुई है. घायलों में कारी देवी (56), सुमनी देवी (65), बड़की देवी (52), सरिता देवी (30), रश्मी देवी (45) व चाली देवी (55 वर्ष) शामिल हैं.
घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि सभी मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे ऑटो से बराकर नदी स्थित मंदिर में पूजा करने जाने निकले थे. बराकर नदी के कुछ दूर पहले खटजोड़ी के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को 108 एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान रासमुनी देवी की मौत हो गयी. परिजनों के फर्दबयान के बाद रासमुनी देवी के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.