
Bengaluru: प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु में 5 ठिकानों पर छापेमारी की है. मामला कर्नाटक के विधायक एस.एन. सुब्बा रेड्डी और उनके परिजनों की विदेशी संपत्ति से जु़ड़ा है. फेमा के तहत 5 ठिकानों पर तलाशी ली गई, जिनमें आरोपी के आवास, कारोबारी संस्थानों और करीबी सहयोगियों के ठिकाने शामिल हैं.
सुब्बा रेड्डी और उनके परिजनों पर मलेशिया, हांगकांग, जर्मनी आदि देशों में विदेशी बैंक खातों, वाहन और अचल संपत्ति में निवेश का आरोप है. ईडी उनकी अवैध विदेशी संपत्ति की जांच कर रही है.
बेंगलुरु ही नहीं प्रवर्तन निदेशालय की टीम अन्य जगहों पर भी एक्टिव है. हरियाणा में ‘Probo’ ऐप चलाने वाली कंपनी पर छापेमारी कर 284 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज कर दी गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुग्राम और जिंद में Probo Media Technologies Pvt. Ltd. और इसके प्रमोटर्स सचिन सुभाषचंद्र गुप्ता और आशीष गर्ग के ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई PMLA के तहत की गई. ईडी की जांच का फोकस कंपनी की ऐप और वेबसाइट “Probo” के जरिए भारत भर में चल रही गैरकानूनी सट्टेबाजी और जुए की गतिविधियों पर है.
29 फिल्मी हस्तियों पर ईडी ने शिकंजा कसा है. 29 सेलिब्रिटीज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मंजू लक्ष्मी, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला और श्रीमुखी शामिल हैं.