बताया जा रहा है कि सभी 9 लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर बारात से अपने घर लौट रहे थे. बताया जाता है कि बेगूसराय के पहाड़पुर गांव से अभिषेक कुमार की शादी को लेकर बारात साहेबपुर कमल इलाके गई थी, जहां से आज सुबह लौट रही थी. लौटने के दौरान सुबह का 4 बजे सुबह खतोपुर के पास स्कॉर्पियो वाहन का टायर पंचर हो गया, जिस वजह से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर से टकराते हुए एन एच 31 पर पलट गई. स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर को तोड़ते हुए गाड़ी एन एच 31 पर पलटी तो वाहन आगे पीछे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में चार लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
मृतक व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़चक गांव के रहने वाले सौरभ कुमार और कृष्ण कुमार के साथ सहोदर भाइयों अंकित कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति की पहचान अंशु कुमार, गोलू कुमार, सुजीत कुमार, निरंजन कुमार और सत्यम कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सभी लोग पहाड़चक गांव के रहने वाले चंदन के पुत्र अभिषेक की शादी से लौट रहे थे. साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा स्थित न्यू जफर नगर गांव में शादी समारोह थी. इतनी कम दूरी में सबकुछ हो रहा था और इसी में इतना बड़ा हादसा हो गया.