Ranchi: राजधानी रांची के धुर्वा इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े महिला से डेढ़ लाख रुपये की लूट को बाइक सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बिंदु देवी नामक महिला अपने देवर व अन्य के साथ धुर्वा स्थित एसबीआइ की शाखा गयी थीं. वहां से डेढ़ लाख रुपये निकालकर वह देवर के साथ बाहर निकलीं. इसके बाद देवर अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट करने लगा. वहीं महिला थैला में पैसा लेकर प्रज्ञा केंद्र की ओर आगे बढ़ी. तभी पहले से घात लगाये दो बदमाश ब्लू रंग की मोटरसाइकिल से आये. पीछे बैठे बदमाश ने महिला के हाथ से थैला छीना और इसके बाद दोनों फरार हो गये.
दोनों बदमाश हेलमेट पहने हुए थे. इसके बाद महिला के देवर ने अपनी बाइक से धुर्वा गोलचक्कर तक बदमाशों का पीछा किया. लेकिन बदमाश काफी तेजी से शालीमार बाजार की ओर भागे. सीसीटीवी की जांच में इसका पता चला है. हालांकि लुेटेरों की मोटरसाइकिल का नंबर नहीं पता चल पाया. शालीमार बाजार के बाद बदमाश किधर भागे, इसका भी पता नहीं चल पाया. पीड़ित महिला जगन्नाथपुर की रहनेवाली हैं. मामले में महिला के आवेदन पर धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया है कि उनकी बेटी टाटा में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. उसकी फीस देने के लिए ही वह देवर के साथ बैंक पैसा निकालने गयी थी. धुर्वा पुलिस की टीम ने बैंक पहुंचकर अपराधियों के भागनेवाले रास्ते की भी जांच की है. घटना के बाद बाइक से भागते अपराधी सीसीटीवी में कैद हुए हैं.