Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव ने तीन अप्रैल को विस्थापितों और सीआईएसएफ बलों के साथ हुए झड़प मामले में बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. दरअसल डीसी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ देर रात बैठक की. साथ ही घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. यह सभी जांच चास की अनुमण्डल पदाधिकारी प्रांजल के नेतृत्व में होगी. कमेटी में बतौर सदस्य बोकारो के नगर पुलिस उपाधीक्षक और कार्यदण्डा जया कुमारी भी शामिल हैं.
बोकारो ने डीसी ने गठित कमेटी को पूरे घटनाक्रम की जांच बीएसएल प्रशासनिक भवन में अधिष्ठापित सीसीटीवी फुटेज और मीडिया से प्राप्त फुटेज के साथ साथ अन्य साक्ष्य माध्यम से मामले की जांच कर शीध्र इसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
दरअसल देर रात डीसी विजया जाधव की अध्यक्षता में चली बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, बीएसएल के ईडी, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआइएसएफ, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा आदि शामिल हुए. उपायुक्त ने घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी मानते हुए मुख्य महाप्रबंधक बीएसएल प्लांट हरि मोहन झा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. दूसरी तरफ विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को बीएसएल प्रबंधन ने मान लिया है.