Jamshedpur: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगाव-जैंतगढ़ मुख्य सड़क के गाड़ासाई और डोंगाबुरु के बीच बोलेरो के असंतुलित होकर पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार की सुबह यह जानकारी दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि चतरीसाई निवासी गांगी पिगुंवा की पुत्री की शादी ओड़िशा राज्य क्योंझर थाना झोंपरा में हुई थी. शुक्रवार को चतरीसाई गांव से तीन गाड़ी गईं थीं. तीनों गाड़ी वापस हो रही थी, जिसमें एक गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो गई. खराब गाड़ी में सवार लोग ओड़िशा से बोलेरो बुक करके वापस लौट रहे थे.
रात करीब बारह बजे आसनपाठ पंचायत के गाड़ासाई डोंगाबुराय तीखी मोड़ में बोलेरो पलट गई, जिसमें तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. थाना प्रभारी धीरज कुमार यादव ने बताया कि हादसे में मृत व्यक्तियों की पहचान चतरीसाई रमेश पिगुंवा (62), गांगी पिगुंवा (72) और सरगरिया के चरण हेम्ब्रम (45) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टपार्टम के लिए शनिवार की सुबह सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है.