New Delhi: पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच भारतीय सेना ने एक और बड़े एक्शन को अंजाम दिया है. बीएसएफ ने पाकिस्तान के सियालकोट में बने आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. बीएसएफ ने अपने इस ऑपरेशन का एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से BSF की कार्रवाई में पाकिस्तान में स्थिति इन लॉन्च पैड को तबाह किया गया है. बीएसएफ ने ये कार्रवाई पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी के बाद की है.
आपको बता दें कि ये वही लॉन्च पैड थे जहां से पाकिस्तान भारत की सीमा में आतंकियों को पहले भेजता था. इन लॉन्च पैड के तबाह होने से पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान भारत की जवाबी कार्रवाई से तिलमिला गया है. यही वजह है कि वह एलओसी से सटे गांवों पर लगातार फायरिंग कर रहा है. हालांकि, भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जवाब भी दे रही है.
आपको बता दें कि शुक्रवार को बीएसएफ के इस एक्शन में सात आतंकियों को ढेर कर दिया गया था. बीएसएफ ने अब इस एक्शन को लेकर एक वीडियो भी जारी किया था. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से आतंकी पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सीमा पर मुस्तैद हमारी सेना ने उन्हें वहीं ढेर कर दिया.