
Bermo : बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट के साइलो से ड्राई ऐश की ढुलाई करनेवाले ओवरलोड 9 बल्करों को सीआईएसएफ ने सोमवार से ही प्लांट मेन गेट के अंदर ही रोक रखा है. सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अरुण प्रसाद ई को सूचना मिली थी कि ड्राई ऐश की ढुलाई करनेवाले बल्करों द्वारा ओवरलोड ऐश की ढुलाई की जा रही है.
सूचना के आधार पर डिप्टी कमांडेंट के निर्देश पर गेट डयूटी पर जवानों एवं अधिकारियों ने बल्करों के चालान की जांच की तो पाया कि सभी 9 बल्करों में क्षमता से अधिक 10 से 20 टन तक ओवरलोड ड्राई ऐश ले जाया जा रहा है. जांच के बाद सीआईएसएफ ने सभी 9 बल्करों को रोक दिया. बल्करों को रोके जाने की सूचना विभागीय डीजीएम मैकनिकल नरेश मुरस्कर को मिली तो उन्होंने सभी वाहनों पर ओवरलोड को लेकर सीआईएसएफ को दिया और लिखित मिलने के बाद सीआर्दएसएफ ने सभी वाहनों को जाने दिया.
मामले को लेकर सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट से पूछा गया तो उनका कहना था कि जानकारी मिलने पर उन्होंने सभी वाहनों की जांच करवायी तो वाहनों में ओवरलोड ड्राई ऐश पाया गया जिसके कारण सभी को रोक दिया गया. बाद में विभागीय डीजीएम के द्वारा लिखित रूप से दिये जाने के बाद ही वाहनों को छोड़ा गया.
इस संबंध में विभागीय डीजीएम नरेश मुरस्कर से पूछा गया तो उनका कहना था कि वजन के आधार पर साइलो सिस्टम से ड्राई ऐश बल्करों में नहीं दिया जा सकता है जिसके कारण ओवरलोड ले जाया जा रहा है. कहा कि बल्करों में साइलो से ओवरलोड हो जाने के बाद उसे निकालना संभव नहीं है और ऐसा कोई सिस्टम भी नहीं है. कहा कि सीआईएसएफ के द्वारा हाल के दिनों में वाहनों को लगातार रोका जा रहा है और उनके द्वारा लिखकर दिये जाने के बाद ही उसे छोड़ा जाता है.