Bokaro: बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट में गुरुवार की सुबह 8 बजे एक ठेका मजदूर की मौत हो गयी. वह कंपनी की इएसपी के ओवरवायलिंग कार्य में तैनात था. वह केआर कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर हेल्पर काम करता था. मृतक की पहचान जरवा बस्ती निवासी अशोक भुइयां के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह अशोक भुईयां की तबीयत ड्यूटी पर आने के बाद से ही खराब होने लगी थी. जिस कारण वह अपने कार्यस्थल पर लेट से पहुंचा. लेकिन इसके बाद से ही उसकी स्थिति और बिगड़ने लगी. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसके साथी मजदूर उसे पास में स्थित एक स्थानीय अस्पताल में ले गये. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद पावर प्लांट में ओवरवायलिंग के कार्य में लगे सभी मजदूरों ने काम बंद कर दिया. परिजन समेत अन्य मजदूर और जरवा बस्ती के ग्रामीणों ने शव के साथ पावर प्लांट का मेन गेट जाम कर दिया. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.