
Patna: पटना में अपराधियों ने गुरुवार सुबह एक व्यक्ति को अस्पताल परिसर में गोली मारी दी. घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पटना के एक नामी अस्पताल में चन्दन मिश्रा इलाज के लिए भर्ती हुए थे. इस दौरान अपराधी उनके कमरे में घुसे और उन्हें गोली मार दी. इस हमले में चन्दन बुरी तरह से घायल हो गये है. जानकारी के अनुसार चन्दन को कमरा नंबर 209 भर्ती किया गया था. इस दौरान कुछ बदमाश कमरे के अंदर आए और उन्होंने चन्दन मिश्रा पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि पांच अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था.
गोली मारने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी. फिलहाल शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुटी है. चन्दन बेऊर जेल से पैरोल पर इलाज के लिए पारस अस्पताल आया था और उसे एडमिट किया गया था. इसी दौरान अस्पताल के अंदर 4 अपराधी घुसे और उसको गोली मार दिया. घायल शख्स बक्सर का रहने वाला है. बक्सर में केसरी नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी है.