New Delhi: बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में रिंग रोड पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिससे पूरा इलाका दहल उठा. फायरिंग में गाड़ी चला रहे प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. बदमाशों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग की. बताया जा रहा है कि घर से जिम जाते वक्त प्रॉपर्टी डीलर पर हमला हुआ. ये रंगदारी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. घटनास्थल पर जांच के लिए डीसीपी से लेकर ज्वाइंट सीपी भी पहुंचे.
राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया. अज्ञात हमलावरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान राजकुमार दलाल के रूप में हुई है. पुलिस को घटनास्थल से 10 खोखे मिले हैं.
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह राजकुमार दलाल अपनी SUV में सवार होकर जिम जा रहे थे. यह उनका रोजमर्रा का रूटीन था. तभी उनकी फॉर्च्यूनर कार पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों ने करीब 10 राउंड गोलियां चलाईं और देखते ही देखते मौके से फरार हो गए. इस घटना ने आसपास के इलाके में हड़कंप मचा दिया. स्थानीय लोग इस दिनदहाड़े हुए हमले से हैरान और दहशत में हैं.