Dhanbad: धनबाद शहर के रांगाटांड़ स्थित श्रमिक चौक पर बौराये ट्रक ने मां-बेटी को कुचल दिया. इस घटना में सिंदरी की रहने वाली मां और उसकी छह वर्षीय बेटी की मौत हो गयी. जबकि बड़ी बेटी की जान मां ने ट्रक को सामने देख कर उसे धक्का देकर बचायी. घटना रविवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे की है. सिंदरी के कांड्रा नीचे बस्ती निवासी हेमा देवी (40 वर्ष) अपनी बड़ी बेटी जूही (10 वर्ष) व छोटी बेटी आरोही (छह वर्ष) के साथ ऑटो से श्रमिक चौक पहुंची. चौक पर उतर कर हेमा देवी अपनी दोनों बेटियों को लेकर ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन की ओर जा रही थी.
इसी दौरान पूजा टॉकिज की ओर से तेज गति से बैंक मोड़ की ओर जा रहे ट्रक (एनएल 01 एजी 5644) श्रमिक चौक पहुंचा और मां और बेटियों को रौंदते हुए फरार हो गया. इस घटना में जहां मौके पर ही हेमा देवी की मौत हो गयी. वहीं उनकी छह वर्षीय बेटी आरोही गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों की मदद से घायल आरोही को एसएनएमएमसीएच भेजा गया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने श्रमिक चौक कुछ देर के लिए जाम कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची धनबाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. बाद में मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा.