Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिले में अवैध कोयला उत्खनन, परिवहन भंडारण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे जिला खनन टास्क फोर्स ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के रजवार पंचायत के हरैयाखांड में अवैध कोयला उत्खनन को लेकर छापेमारी की गई. जिसमें अलग-अलग स्थान में अवैध रूप से उत्खनन कर रखे करीब 10 मीट्रिक टन कोयला जब्त किया है. जब्त कोयला को ट्रैक्टर में लोड कर मकाइयांटांड़ पुलिस पिकेट में रख दिया गया है.
इस अभियान में जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह, खनन निरीक्षक पद्मलोचन ओहदार, एएसआई विकाश व थाना के जवान शामिल थे. जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरैयाखांड के आप पास अवैध कोयले का उत्खनन किया जा रहा है. इसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गइ. अवैध उत्खनन में शामिल 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें संदीप यादव, मनोज यादव, सुरेंद्र उरांव, बलराम उरांव, अनिल उरांव, छोटू अंसारी, रंथू उरांव, मंगल उरांव, राजू यादव, अजय यादव, मनोज यादव, कार्तिक उरांव (सभी हरैयाखांड) पर नामदज़ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों व रैयती भूमि मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. डीएमओ ने बताया कि जिले में अवैध खनन, उत्खनन, परिवहन किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर ऐसी सूचना मिलेगी तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी.