DAMINI और DAKSHA पहल के तहत छात्राओं को STEM करियर और प्रतियोगी परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी दी गई
Ranchi: 29 मार्च 2025 को कन्या पाठशाला, अपर बाजार में दृष्टि एनजीओ और A-Squared के सहयोग से नारीInspire — Educate to Empower’ करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया. A-Squared, जो कि रांची के लालपुर में स्थित एक प्रमुख संस्थान है, CAT, XAT, CMAT और CLAT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के साथ-साथ छात्रों को ग्रुप डिस्कशन (GD), पर्सनल इंटरव्यू (PI) और समग्र कौशल विकास में मार्गदर्शन प्रदान करता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को विज्ञान, तकनीक, गणित और तर्कशक्ति के क्षेत्र में करियर के नए अवसरों से परिचित कराना और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं (JPSC, JSSC) की तैयारी में मार्गदर्शन देना था.
कार्यक्रम के दौरान, DAMINI (नारी सशक्तिकरण) और DAKSHA (शिक्षा व कौशल विकास) के अंतर्गत छात्राओं को STEM फील्ड में करियर के विभिन्न रास्तों पर गहराई से जानकारी दी गई. प्रवीण शर्मा ने छात्राओं के सवालों के जवाब देते हुए उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
इस आयोजन को सफल बनाने में चैप्टर लीड निहाल वर्मा और स्वयंसेवकों आदित्य, तेजल, हर्ष, इशिका व अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उनके मार्गदर्शन में छात्राओं के लिए इंटरैक्टिव गतिविधियाँ और पजल सॉल्विंग सेशन आयोजित किए गए, जिससे उनकी तार्किक क्षमता और समस्या समाधान कौशल को विकसित किया जा सके.
इस सफल आयोजन को स्थानीय समुदाय और विद्यालय प्रशासन से भरपूर सराहना मिली. ‘नारीInspire — Educate to Empower’ सिर्फ एक करियर काउंसलिंग सत्र नहीं, बल्कि छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें उज्जवल भविष्य की ओर मार्गदर्शित करने की एक सशक्त पहल है.