Bundu: सोनाहातू थाना क्षेत्र के डीबाडीह गांव में बुधवार रात करीब 11 बजे एक घर में अचानक आग लगने से सो रहे पति-पत्नी की जलकर मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. रात के समय जब घर में आग लगी, तब पति-पत्नी सो रहे थे. आग की लपटें तेज होने के कारण वे बाहर नहीं निकल सके और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. आग की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका.
ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना सोनाहातू थाना प्रभारी को दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों जले हुए शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.