Giridih: गिरिडीह में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर औरा के समीप दो माल वाहक ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे दोनों वाहनों में आग लग गयी. दोनों ट्रकों के चालक और उप चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई हैं. घटना देर रात दो बजे की है. बताया जाता है कि जीटी रोड पर विनोद उच्च विद्यालय के पास पहले से एक ट्रक ब्रेक डाउन था. बगोदर की दिशा से डुमरी जा रही एक अन्य ट्रक ने अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए खड़ी ट्रक के डीजल टैंक से जा टकराई. जिसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गयी.
ट्रकों में आग लगने के बाद चालक और उपचालक ने कूद कर अपनी जान बचायी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दी. पुलिस और अग्निशमन विभाग के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रकों में लगी आग को बुझाया गया. बताया जाता है कि एक ट्रक का कुछ हिस्सा जला है. जबकि दूसरे का पूरा हिस्सा जल गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ट्रक में आइसक्रीम और दूसरे ट्रक में खाली शराब की बोतलें थीं. इधर बगोदर पुलिस जीटी रोड से ट्रक को हटाने में लगी हुई है.