Giridih: गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह मवेशी अस्पताल के पीछे शांति नगर मोहल्ला के रहने वाले एक शख्स ने फंदे से झूल आत्महत्या कर ली. मृतक अशोक सिन्हा जो लगभग 40 वर्ष के थे. जानकारी के अनुसार रात को वह पत्नी के साथ सोया था. सुबह करीब 4.30 बजे पत्नी की नींद खुली तो पति को पास नहीं पाया. फिर जब वह बाहर निकली तो किचन में पति को फंदे से झूलता देखा. हो हल्ला करने पर आसपास के लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि अशोक सिन्हा ने आत्महत्या क्यों किया इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.