Giridih: बगोदर चौराहे से सौ मीटर की दूरी पर बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने गया. सब्जी की खरीदारी के बाद बाइक की डिक्की खोला, तो रुपये गायब मिले. उसने हो-हल्ला करना शुरू किया. हल्ला सुनकर लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव उक्त स्थल पर पहुंचकर भुक्तभोगी से सारी जानकारी और चौराहे के आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगाला है.
एक दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज में बैंक से पैसे निकासी का समय और घटनास्थल पर पहुंचे भुक्तभोगी की बाइक के पीछे एक संदिग्ध युवक पहुंचा दिखा. भुक्तभोकी सुनील ने बताया कि घर में विवाह है. वह मां के साथ बैंक से रुपये निकालने आया था. चोरी डिक्की खोलकर की गयी है. उन्होंने आशंका जाहिर की कि चोर बैंक से रेकी कर घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि चोर डुमरी की ओर भाग गया. भुक्तभोगी ने बगोदर थाना में शिकायत की है. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि चोर का फुटेज जारी किया गया है. लोगों से पहचान की अपील की गयी है.