
Ranchi/Gomia: बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत जागेश्वर बिहार के तिलैया पंचायत में इन दिनों कोयले का काला कारोबार परवान पर है. प्रशासन की मौन सहमति से कोयला माफिया चांदी काट रहे हैं. अवैध रूप से सुरंग बनाकर मजदूरों के सहारे कोयला निकाल कर बड़ी-बड़ी गाड़ियों में भरकर बिहार की मंडियों तक पहुंचा जा रहा है.
तसल्ली के कर रहे अवैध कारोबार, किसी का डर नहीं
गोमिया के सरहरचिया पंचायत के नैना टांड स्थित बरकाहारा तालाब के पीछे अवैध रूप से कोयला माफिया ने कोयला का डिपो बनाया गया है. बकायदा कोयला माफिया अपनी सुविधा के लिए एक रूम भी बनाए हुए हैं, और अपना हिसाब किताब वहीं से करते हैं. इस डिपो में साइकिल और मोटरसाइकिल से कोयला ढो कर लाया जा रहा है, जिसे माफिया कौड़ी के दाम खरीदकर लाखों में बेच रहे हैं. पुख्ता सूत्रों का कहना है कि इस कारोबार को फलने फूलने देने के लिए नीचे से ऊपर तक सभी को मौनेज किया जा रहा है. प्रशासन से जुड़ा ऐसा कोई नहीं जिसे इस काले कारोबार की जानकारी ना हो. लेकिन अंकुश लाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा. इससे समझा जा सकता है कि सेटिंग कितनी तगड़ी है. बताते चलें कि बड़ी-बड़ी बारह चक्का गाड़ियों में इन कोयला को भरकर मंडी तक पहुंचा कर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है. अब सवाल यह ऊठ रहा है कि आखिर किसकी सह पर इनके हौसले इतने बुलंद हैं.