Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कुल 289 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. प्रोजेक्ट भवन में हुए कार्यक्रम को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार व उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने संबोधित किया. समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि राज्य में नियुक्तियों का कारवां बढ़ रहा है. नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने का सौभाग्य मिला. आपके उत्साह और कड़ी मेहनत ने आपको इस मुकाम तक पहुंचाया है. आज आपके जीवन की यह नई शुरुआत हुई है. उन्हें विश्वास है कि अपनी इस नई पारी में आप तन्मयता से राज्यवासियों की सेवा करेंगे.
सोशल मीडिया एक्स पर ही किये गये एक अन्य पोस्ट में हेमंत सोरेन ने लिखा है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा की ओर बढ़ेंगे. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग सहित राज्य के सभी यूनिवर्सिटीज में कार्यों को सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत हुई. इसके लिए छह पोर्टल जैसे सीएम फेलोशिप फॉर एक्सीलेंस पोर्टल, पे एंड वेरिफिकेशन सिस्टम पोर्टल, प्राइवेट विवि पोर्टल, वित्त रहित कॉलेज अनुदान पोर्टल, अप्रेंटिसशिप मैनेजमेंट पोर्टल, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम लांच किया गया. साथ ही रांची विज्ञान केंद्र, रांची के नव प्रवर्तन केंद्र एवं झारखंड अनुसंधान एवं नवाचार नीति-2025 के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला का भी शुभारंभ किया गया.
ईमानदारी और निष्ठा से करें काम : वित्त मंत्री
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को व्यवस्था में ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करते हुए सरकार के प्रयासों में सार्थक भूमिका निभाने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य निर्माण के उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. शहरी व ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने के साथ सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में भी काम किये जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र का विकास करते हुए शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है. सीएम झारखंड को युवाओं का राज्य बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार राज्य के विकास में जुट गयी है.
झारखंड के विकास में जुड़ा नया अध्याय : संजय प्रसाद
उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड के विकास में नया अध्याय जोड़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री झारखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा करना चाहते हैं. उनके नेतृत्व में युवाओं को रोजगार मिल रहा है. नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि शहरों की आधारभूत संरचना मजबूत की जा रही है. राज्य सरकार शहरी विकास के मानकों के आधार पर निकायों को संचालित करने की कोशिश कर रही है.