Dhanbad : धनसार बस्ताकोला में शनिवार की शाम एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकराने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि पीछे बैठा एक अन्य युवक घायल हो गया. घायल की हालत गंभीर बताया जा रही है. बताया जाता है कि झरिया निवासी प्रेम पासी (18) व विकास बाउरी बाइक से धनसार घूमने गये थे.
लौटने के दौरान बाइक अनियंत्रित होने से बस्ताकोला आइटीआइ की दीवार से टकरा गयी. इससे प्रेम पासी की मौके पर मौत हो गयी. वहीं विकास बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद विकास के बड़े भाई व स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच लाया गया. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रेम पासी को मृत घोषित कर दिया. वहीं विकास का इलाज चल रहा है. उसे पैर में चोट लगी है.