New Delhi: आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए अभियोजन स्वीकृति देने का अनुरोध किया है.केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 218 के तहत कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया है. सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय से प्राप्त सामग्री के आधार पर इस मामले में सत्येंद्र कुमार जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत पाए गए हैं.