New Delhi: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में IFS अधिकारी जितेंद्र रावत ने बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं. पुलिस को अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले के बाकी पहलुओं की जांच कर रही है. अभी फिलहाल जो शुरुआती जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक जितेंद्र दीक्षित डिप्रेशन से जूझ रहे थे.
IFS अधिकारी जितेंद्र दीक्षित का इलाज भी चल रहा था. अधिकारी दिल्ली की चाणक्यपुरी में MEA की रेसिडेंशियल सोसायटी में फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे. उन्होंने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की. जिस वक्त अधिकारी ने खुदकुशी की, उस वक्त घर में सिर्फ मां थीं. IFS जितेंद्र दीक्षित की पत्नी और 2 बच्चे देहरादून रहते हैं.