Ranchi/Bermo: बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत आधा दर्जन थानों सहित हजारीबाग के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नरकी से पिछले एक पखपाड़े से पुलिसिया संरक्षण में अवैध कोयला की तस्करी व्यापक पैमाने पर शुरू हो गई है. कोयला के अवैध कारोबार को करने के लिए बोकारो के जिला मुख्यालय, कोयला नगरी धनबाद, यूपी के आगरा, हजारीबाग और रामगढ़ के कोयला तस्कारों का जमावड़ा बेरमो के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगा हुआ है. बेरमो अनुमंडल के चंद्रपुरा, दुगदा, पेंक नारायणपुर, नावाडीह और महुआटांड़ थाना क्षेत्र से कोयला की तस्करी हो रही है.
धनबाद के किसी गोयल की है पूरी सेटिंग
जानकारों का कहना है कि धनबाद के किसी गोयल की तरफ से सारा खेल खेला जा रहा है. पूरी सेटिंग की जिम्मेदारी इसी गोयल की तरफ से किया जा रहा है. धंधे के एवज में धंधेबाजों की तरफ से पुलिस के वरीय पदाधिकारियों और नेताओं को प्रत्येक ट्रक 15-15 हजार रुपया देने की बात कही जा रही है.
स्थानीय पुलिस में है नाराजगी
वरीय पदाधिकारियों एवं राजनेताओं को सेटिंग कर आने के बाद धंधेबाज स्थानीय स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस को घास तक नही के बराबर डाल रहें हैं. जिसके कारण स्थानीय पदाधिकारियों में भी भारी नाराजगी देखी जा रही है. कोयला की तस्करी के कार्य को देखने एवं पुलिस तथा मीडियाकर्मियों एवं नेताओं को मैनेज करने के लिए बोकारो के किसी मिश्रा बंधुओं को लगाया गया है. बेरमो के पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत बुटवरिया, काछो, कंजकिरो, पलामू पंचायत के दर्जी मुहल्ला, रसबेड़वा, गीदरपटका और नावाडीह थाना के बारीडीह जंगल में अवैध कोयला का डीपू चलाया जा रहा है. कोयला के अवैध डीपूओं में साइकिलों, बाइक से कोयला जमा किया जा रहा है. डीपूओं में जमा किया जानेवाला कोयला सीसीएल के खासमहल, गोविंदपुर, स्वांग, कारो, कल्याणी, ढ़ोरी की कोलियरियों से चुराकर लाकर जमा किया जाता है. इसके अलावा सोतापानी से अवैध माइनिंग कर बाइकों एवं टै्रक्टरों से जमा किया जा रहा है.
रात के अंधेरे में हो रहा है सारा खेल
कोयले का ये काला खेल रात के अंधेरे में खेला जा रहा है. जमा किये गये कोयला को रात में ट्रकों से हजारीबाग के बिष्णुगढ़-बरही के रास्ते डिहरी भेजा जा रहा है. बेरमो के नावाडीह थाना अंतर्गत चिरुडीह के रुबी कोल फैक्ट्री से कोयला का अवैध कारोबार कोई मंडल एवं आगरा के कोई अग्रवाल के द्वारा मिलकर किया जा रहा है. नावाडीह की उक्त फैक्ट्री से ट्रकों द्वारा सारा कोयला आगरा भेजा जाता है. आगरा का उक्त अग्रवाल धनबाद के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में अपना रैनबसेरा बनाए हुए है और वहीं से धंधे की मॉनिटरिंग कर रहा है.
पेटरवार के खेतको से पूरे वर्ष सारा दिन होती है कोयला की तस्करी
बेरमो के ही एक अन्य थाना पेटरवार से पूरे वर्ष के सारा दिन कोयला का अवैध कारोबार खुलेआम मंडी सजाकर किया जाता है. खेतको के डीपूओं में कोयला बोकारो थर्मल के जारंगडीह एवं कथारा कोलियरियों से चुराकर लाया जाता है. खेतको से कोयला को ट्रकों में लोडकर बाहर की मंडी में भेजा जाता है. इसी प्रकार महुआटांड़ से निकलने वाला ट्रक तेनुघाट, पेटरवार के रास्ते मंडी भेजा जा रहा है.
बिष्णुगढ़ के नरकी में होता है कोयला लोड
हजारीबाग के बिष्णुगढ़ थाना अंतर्गत बोकारो-हजारीबाग की सामा पर बोरोनाला नदी के पार स्थित झंडी में कोयला का डीपू उक्त थाना के ही किसी निजाम द्वारा चलाया जा रहा है. बोकारो थर्मल थाना स्थित सीसीएल की कोलियरियों से बाइकों द्वारा निकलने वाले कोयला के बाइकों को बिष्णुगढ़ थाना की पुलिस नरकी में तैनात होकर आगे जाने नहीं देती है और उसे झंडी स्थित कोयला डीपू में गिराने का निर्देश दे रही है. कुल मिलाकर कोयला का अवैध धंधा जोरों पर है जिसमें राजस्व एवं आर्थिक लूट पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है.
बुटवरिया जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर जब्त किया कोयला
बेरमो के पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत बुटवरिया में चलाये जा रहे अवैध कोयला डीपू में विगत रविवार को स्थानीय थाना की पुलिस ने वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी कर 25 टन अवैध कोयला जब्त किया.जबकि बुटवरिया में ही अभी भी 50 टन से भी ज्यादा कोयला को छोड़ दिया गया था जो कि मौजूद है.