Hajipur: बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गोवर्धन गांव में आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
मृतक स्थानीय रामवृक्ष सिंह के 30 वर्षीय पुत्र प्रेम प्रकाश थे. मिली जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकाश निजी संगठन चलाते हैं. वह रुपये का कलेक्शन करके घर लौट रहे थे, इसी दौरान उसके भाई ने गोली मार दी. गोली चलने का शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जुट गए.
घटना की जानकारी बिदुपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार को दी गई. पुलिस ने घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रेम प्रकाश की शादी करीब 5 साल पहले हुई थी. उनका एक बच्चा है.
सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-महनार रोड को पानापुर के निकट जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार जमीनी एवं पारिवारिक विवाद एक भाई द्वारा दूसरे भाई की हत्या की वजह बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.