Hyderabad: हैदराबाद के पंजागुट्टा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना हुई है, जहां एक 86 वर्षीय व्यवसायी की उसके पोते ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय कीर्ति तेजा ने संपत्ति को लेकर तीखी बहस के बाद गुरुवार आधी रात को अपने दादा वीसी जनार्दन राव को चाकू मार दिया. बीच-बचाव करने पर आरोपी ने अपनी मां को भी चाकू मार दिया, जिससे वह घायल हो गईं.
पुलिस ने जानकारी दी कि “यह घटना गुरुवार आधी रात को हुई. मृतक 86 वर्षीय व्यवसायी वीसी जनार्दन राव पर संपत्ति को लेकर हुई बहस के बाद उनके 28 वर्षीय पोते कीर्ति तेजा ने चाकू से कई बार वार किए.”पुलिस ने कहा, “जब उसकी मां ने हस्तक्षेप करने और उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे भी चाकू मार दिया, जिससे वह घायल हो गई. फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमने आरोपी कीर्ति तेजा को गिरफ्तार कर लिया है और उसे रिमांड पर लिया गया है.” पुलिस ने बताया कि, आगे की जांच चल रही है.