Saharsa: बिहार के सहरसा में एक पति ने अपनी पत्नी की गुस्से में आकर हत्या कर दी. किसी धारदार चीज से गला रेतकर उसे मार डाला. पुलिस ने एक खेत से उसके शव को बरामद किया है. पूरी घटना सौर बाजार थाना क्षेत्र के धमसेना गांव की बताई जा रही है. घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद लड़के का पूरा परिवार भी फरार है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
स्थानीय लोगों की मानें तो पति-पत्नी में गुरुवार को मामूली विवाद हुआ था. सुबह विवाद ऐसा हुआ कि बात खून-खराबे तक पहुंच गई. गुस्से में विकास यादव ने अपनी पत्नी को मार डाला. किसी धारदार चीज से गला रेतकर हत्या कर दी और मक्के के खेत में लाश को फेंक दिया. घटना अंजाम देने के बाद वह फरार भी हो गया. इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. विवाद का कारण स्पष्ट तौर से पता नहीं चला है, लेकिन जितनी मुंह उतनी बातें हो रहीं हैं. जांच के बाद पता चलेगा कि घटना को अंजाम देने में अकेले विकास था या फिर ससुराल पक्ष के और भी लोग शामिल थे.