Latehar : नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित स्वास्थ्य केंद्र के पास से पुलिस ने एक मासूम बच्चे का शव बरामद किया है. मृत बच्चे की पहचान नेतरहाट निवासी 10 वर्षीय क्षितिज शर्मा पिता प्रभात शर्मा के रूप में हुई है. बच्चा कल रात 8:00 बजे के बाद से ही लापता था. इस संबंध में मृतक बच्चे के स्वजनों ने बताया कि रात में 8:00 बजे खाना खाने के बाद बच्चा सोने के लिए कमरे की तरफ चला गया. कुछ ही देर बाद बच्चे की मां जब कमरे में पहुंची तो वहां बच्चा मौजूद नहीं था. जिसके बाद घर के सभी सदस्य पूरी रात बच्चे को ढूंढते रहे. वही इसकी सूचना थाने को भी दी गई. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने घर के पास स्थित स्वास्थ्य केंद्र के पास झाड़ियां में बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद किया.
वही हत्या इतनी बेरहमी से की गई है कि बच्चें के दोनों आंखें अज्ञात हत्यारों ने फोड़ दी है, बच्चे के हाथ एवं उंगलियां तोड़ दी गई है. हत्या इतनी क्रूरता से की गई है कि जब स्वजनों एवं ग्रामीणों ने बच्चे का शव देखा तो उनमें कोहराम मच गया. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वही ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ आक्रोश का भी माहौल देखा जा रहा है. स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना को लेकर बार-बार थाना प्रभारी अभिषेक कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इस संबंध में महुआडांड़ डीएसपी शिवपूजन बहेलिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस हर पहलु की जांच कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.