Ranchi: राजधानी रांची के लोअर बाजार इलाका से एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आतंकी का नाम अशहर दानिश है और यह आतंकी लोअर बाजार के एक लॉज में काफी दिनों से अपना ठिकाना बनाए हुए था. अशहर झारखंड के बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड का रहने वाला है.
यह आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़ा हुआ था और हथियार के साथ लॉज में रह रहा था. यह आतंकवादी लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर स्थित तबारक लॉज में कमरा लेकर रह रहा था. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को उसके बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद झारखंड एटीएस से समन्वय में स्थापित कर लॉज पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया है. एटीएस और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने लॉज से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जप्त किए हैं. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में या सफलता हासिल हुई है.
रांची से ISIS का आतंकी हथियार के साथ गिरफ्तार, झारखंड ATS और दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई, बोकारो के पेटरवार का रहने वाला