Ranchi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शनिवार को अपने झारखंड दौरे के क्रम में रांची राजभवन में मौजूद थीं. इस दौरान राज्य के श्रम सचिव मुकेश कुमार ने राष्ट्रपति से मुलाकात की. श्रम सचिव ने उन्हें राज्य में श्रमिकों के हित में संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन में मजदूर हित में कई अहम उठाए गए हैं.
इसका लाभ जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है. राज्य से दूसरे राज्यों के लिए हो रहे मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. इसके अलावा किसी भी दूसरे राज्यों में आपात स्थिति में फंसने पर मजदूरों की वापसी जैसे मामलों में त्वरित गति से कदम उठाए जा रहे हैं. दोनों के बीच करीब पंद्रह मिनट तक बात हुई. कौशल विकास की दिशा में किए जा रहे कार्यों पर चर्चा हुई.
राष्ट्रपति ने मुकेश कुमार की कार्यशैली की सराहना की.
रांची नगर निगम के नगर आयुक्त के तौर पर मुकेश कुमार की ओर से किए गए कार्यों को याद किया. इसके अलावा दुमका के कार्यकाल को भी याद किया. राष्ट्रपति ने मुकेश कुमार के परिवार के सदस्यों का हालचाल पूछा. दिल्ली आगमन पर मुलाकात के लिए राष्ट्रपति भवन आने का आदेश दिया. ज्ञात हो कि झारखंड की राज्यपाल के तौर द्रौपदी मुर्मु की विदाई के दौरान भी मुकेश कुमार ने राजभवन जाकर उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया था.