Katda: श्री माता वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग पर सोमवार दोपहर तेज वर्षा के दौरान हिमकोटी व आसपास भूस्खलन होने से श्रद्धालुओं की आवाजाही बंद करने के साथ बैटरी कार सेवा भी स्थगित कर दी गई. पारंपरिक मार्ग सुचारु रहा, जिससे श्रद्धालु आते-जाते रहे.
श्राइन बोर्ड के कर्मी मार्ग को सुचारु करने में जुटे हुए हैं. दोपहर करीब 12 बजे उमस के बाद मौसम ने करवट बदली और तेज वर्षा शुरू हो गई, जो ढाई घंटे तक जारी रही. इस दौरान बैटरी कार मार्ग के हिमकोटी व अन्य स्थानों पर भूस्खलन से मार्ग पर जगह-जगह कंकड़-पत्थर के साथ कीचड़ व दलदल हो गया.
लगातार पत्थर गिरने से इस मार्ग से श्रद्धालुओं की आवाजाही बंद कर दी गई और बैटरी कार सेवा को भी स्थगित कर दी गई. प्रतिकूल मौसम के कारण हेलीकॉप्टर सेवा लगातार पांचवें दिन स्थगित रही. तेज वर्षा से वैष्णो देवी भवन से भैरव घाटी तक चलने वाली केबल कार सेवा भी स्थगित रही. श्रद्धालु पैदल या घोड़ा, पिट्ठू, पालकी का सहारा लेकर यात्रा करते रहे.